बाराबंकी में 3 मासूमों समेत पत्नी की निर्मम हत्या, सुसाइड नोट लिख पति ने लगाई फांसी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Jun, 2020 02:48 PM

suicides of yogi government help 5 people from same family

बाराबंकी जिले में एक युवक ने अपने 3 मासूम बच्चों सहित पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी, सभी के शव खून से लथपथ थे। हत्या करने के बाद युवक खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ ...

लखनऊ/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में एक युवक ने अपने 3 मासूम बच्चों सहित पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी, सभी के शव खून से लथपथ थे। हत्या करने के बाद युवक खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब युवक से घर से बदबू आनी शुरू हुई। जब मां ने छत पर चढ़कर आंगन में देखा तो इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवक ने हत्या कर आत्महत्या करने की बात लिखी थी।

मामला नगर के सफेदाबाद का है। यहां के निवासी 40 वर्षीय विवेक शुक्ला प्रॉपर्टी का काम करता था। शुक्रवार की सुबह जब कमरों से बदबू आने लगी तो उसकी मां मिथलेश कुमारी ने छत पर चढ़कर आंगन में देखा तो उसके पुत्र विवेक का शव लटक रहा था। मां चिल्लाने लगी तब उसका छोटा लड़का मोहित शुक्ला आया तो उसने दरवाजा तोड़ा, उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी कमरों को खुलकर देखा तो घर के पीछे वाले कमरे में विवेक की पत्नी अनामिका और उसके 9 वर्षीय बड़ी बेटी पोयम, छोटी बेटी 7 वर्षीय रितू शुक्ला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आगे के कमरे में 4 वर्षीय बेटा बबल शुक्ला का शव मिला। पुलिस ने छानबीन की तो सुसाइड नोट और खून से सना चाकू मिला।

बढ़ते कर्ज ने ले ली परिवार की जान
सुसाइड नोट में इंग्लिश में लिखा था कि मुझ पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ रहा था, आर्थिक तंगी से निपटने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन हालात पर काबू नहीं पा सका, इसलिए परिवार के सभी सदस्यों को मारकर खुद आत्महत्या कर रहा हूं। मौके पर डॉग स्कॉयड की टीम की भी मदद ली गई, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिले। वहीं विधि विज्ञान टीम ने मोबाइल, चाकू व अन्य समानों को कब्जे में लिया। ताकि हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके। मौके पर डीएम डॉ. आदर्श सिंह और एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने पहुंचकर जांच की और मृतक विवेक शुक्ला से पूरे मामले की तहरीर ली। वहीं आईजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

एस.पी. के अनुसार, मां और पिता से था अलगाव
विवेक की मां मिथलेश और पिता भुवन मोहन शुक्ला, उसके छोटे भाई मोहित शुक्ला, उसकी पत्नी, बच्चे से अलगाव था। परिवार में अनबन थी, कोई किसी से बोलता नहीं था। बगल में मृतक के भाई व मां-बाप रहते थे, उसके पास ही विवेक रहता था। मृतक के भाई मोहित ने बताया कि बड़े भाई से अनबन होने से वर्षों से बोलचाल नहीं थी। मुझे  दो जून को दिखे थे, बाजार से पन्नी खरीदकर लाए थे। उसके बाद मुझे नहीं दिखे। जब बदबू आने लगी, तब मां ने छत पर चढ़कर देखा तो भाई का शव लटक रहा था।

अखिलेश ने ट्वीट कर जताया दुख
इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि ‘बाराबंकी से एक परिवार के 5 लोगों के अलावा उप्र के अन्य शहरों से भी आत्महत्याओं की दुखद ख़बरें आ रही हैं। भाजपा सरकार से अपेक्षा है कि तत्काल लोगों के खाने और कमाने का इंतज़ाम करें, सबसे पहले प्रदेश में भूख से लोगों का मरना रुकना चाहिए।‘

प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘एक दुखद घटना में बाराबंकी के एक परिवार ने आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर ली ।पूरे देश के लोग इस संकट के समय रोजी, रोटी रोजगार,व्यापार, बच्चों की फीस,खेती,किसानी और कर्ज जैसी तमाम समस्याओं से आम लोग जूझ रहे हैं। सरकार की नीयत में खोट है। भाजपा सरकार सैकड़ों रुपये लगाकर झूठा प्रचार तो कर रही है लेकिन उसमें जनता की असल दिक्कतों का हल देने की क्षमता नहीं है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!