Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Jul, 2025 10:42 AM

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने पार्टी अध्यक्ष एवं योगी सरकार में कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर जानलेवा हमला करने की धमकी...
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने पार्टी अध्यक्ष एवं योगी सरकार में कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर जानलेवा हमला करने की धमकी का हवाला देते हुए उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है। राजभर ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि खुद को बलिया में करणी सेना का जिलाध्यक्ष बताने वाले कमलेश सिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिये सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को गोली मारने की खुलेआम धमकी दी है।
धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की करेंगे मांग
अरुण राजभर ने कहा कि धमकी को गंभीरता से लेते हुए पार्टी कार्यकर्ता आज ही बलिया के रसड़ा थाने में तहरीर देकर धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, ओम प्रकाश राजभर एक राष्ट्रीय नेता है जो उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ गरीब जनता के हितों की बात मुखरता से उठाते रहते हैं। उनको पहले भी इस तरह की धमकी मिली है। इस लिए उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग है कि राजभर को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। सूबे के पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह से भी उन्होने सुभासपा अध्यक्ष की सुरक्षा की मांग की है।