STF के हाथ लगी कामयाबी: सोनभद्र में 7 तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख का अवैध गांजा बरामद

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Sep, 2023 05:57 PM

stf gets success 7 smugglers arrested in sonbhadra

Sonbhadra News: UP में सोनभद्र जिले के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) प्रयागराज और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है....

Sonbhadra News: UP में सोनभद्र जिले के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) प्रयागराज और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 1.34 कुन्तल अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए आंकी गई है।
PunjabKesari
पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया की STF प्रयागराज और थाना दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात रजखड़ मार्ग पर घेराबंदी कर एक ट्रक और कार पर सवार सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच में ट्रक पर लदे अवैध 1.35 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में बरेली जिला के इबने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान, निवासी वाडर् संख्या-14 ठिरिया निजावत खाँ, थाना कैण्ट रायबरेली जिला के सारदा प्रसाद उफर् नंदू पुत्र स्व. रामसजीवन, निवासी अबेपुर पोस्ट बैरूआ, थाना सरेनी, अलीगढ़ जिले के मानवेन्द्र प्रताप सिंह उफर् मोन्टी पुत्र भानू प्रताप सिंह, निवासी वैष्णू रॉयल सिटी-3, ओ जोन रोड सिधौली, थाना मऊआ खेड़ा, सौरव कुमार पुत्र स्व. सुरेश पाल सिंह , निवासी टमकौली, थाना गभाना, अविनाश उफर् काना पुत्र धर्मवीर सिंह, निवासी मडराक ,थाना मडराक, राज कुमार सिंह पुत्र स्व. रविन्द्र पाल सिंह, निवासी खान गढ़ी, थाना महुआ खेड़ा और बुलन्दशहर जिला के अशोक कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी मेथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद को गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
उड़ीसा से लाकर अलीगढ़ में बेंचते थे गांजा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा हम सब लोग उड़ीसा से ले जाकर जनपद अलीगढ़ में बेंच देते हैं। जहां पर हमें इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर मु.अ.सं. 135/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!