Edited By ,Updated: 13 Nov, 2016 02:42 PM
यूपी के अमरोहा में एक नेता की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रसद खाद विभाग के केबिनेट मंत्री कमाल अख्तर का नाम दे कर वायरल ...
अमरोहा: यूपी के अमरोहा में एक नेता की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रसद खाद विभाग के केबिनेट मंत्री कमाल अख्तर का नाम दे कर वायरल किया जा रहा है। वीडियो बसपा के शासन काल का बताया जा रहा है। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के जिलाध्यक्ष फैसला अल्वी अपने साथियों के साथ हसनपुर कोतवाली गए और एक युवक को आरोपी बताते हुए शिकायत दर्ज की है।
वीडियो में एक सपा नेता को पुलिस बुरी तरह से पीटती दिख रही है, जिसे को देखने के बाद आज जनपद के सपाइयों में गुस्सा भड़क गया। सपा कार्यकताओं का कहना है कि केबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के खिलाफ वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हमने शिकायत दर्ज करवाई है। यदि उस पर केस दर्ज नहीं होता तो वह मंत्री के सम्मान के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे।
UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें