रामचरितमानस और बीजेपी का लेटर लेकर लखनऊ पहुंचे सिमरनजीत सिंह, सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर किया विरोध

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Feb, 2023 01:59 PM

simranjit singh reached lucknow with letter of ramcharitmanas and bjp sp

रामचरितमानस की चौपाई को लेकर समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अभद्र टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा अपनी राजनीतिक नफा नुकसान को देखकर बयान दे रही हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के...

लखनऊ: रामचरितमानस की चौपाई को लेकर समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अभद्र टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा अपनी राजनीतिक नफा नुकसान को देखकर बयान दे रही हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सहसंयोजक सिमरनजीत सिंह और सिख समुदाय के लोग रामचरितमानस की पुस्तक लेकर राजधानी लखनऊ सपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। दरअसल, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर और स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में अखिलेश यादव को रामचरितमानस देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सपा और  सिख समुदाय के बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नौंक झोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने सिख समुदाय के लोगों को कार्यालय जाने से पहले ही रोक दिया।

PunjabKesari

बता दें कि  स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी महीने 22 जनवरी को रामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए। मौर्य की इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया था। साधु-संतों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया। उनके समर्थन में आए एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रामचरितमानस के कथित आपत्तिजनक अंश की प्रतियां जलाई थीं। इस मामले में भी आज मुकदमा दर्ज हुआ है। उसमें स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आरोपी बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!