मतगणना स्थल पर शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर  उड़ाई  जा रही धज्जियां, कोरोना से हालात बिगड़ने की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 02 May, 2021 02:12 PM

shosal distancing at the counting site is being blown up

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आज लगभग 18 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना शुरू हो गया है। मतगणना स्थल पर शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।मतगणना स्थल के अंदर बिना मास्क घूम रहे लोगो को कोरोना का डर नहीं है। विकास खंड...

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आज लगभग 18 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना शुरू हो गया है। मतगणना स्थल पर शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।मतगणना स्थल के अंदर बिना मास्क घूम रहे लोगो को कोरोना का डर नहीं है। विकास खंड बढ़पुर की मतगणना क्रिश्चियन इंटर कालेज बढ़पुर आठ बजे मतगणना शुरू हुई |  अभिकर्ताओं की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हुई| भीतर जाने के लिए लिए अभिकर्ता जूझते रहे| लगभग 10:15 बजे पहले चक्र की मतगणना शुरू हो सकी| विकासखंड मोहम्मदाबाद मतगणना केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग की सभी हदे यहाँ भी पार हुईं| तैयारी के बीच लगभग 10 बजे मतगणना प्रथम चक्र की शुरू हो सकी।
 PunjabKesari
जिले के सात ब्लॉकों की कुल 87 न्याय पंचायतों में 594 ग्राम पंचायतें हैं। जनपद में 29 अप्रैल को 908 मतदान केंद्रों के 1964 बूथों पर वोटिंग हुई थी। इसमें जिला पंचायत सदस्य के 30, बीडीसी के 722, प्रधान के 594 व ग्राम पंचायत सदस्य के 7316 पदों पर चुनाव होना था। इसमें 20 बीडीसी व एक प्रधान का निर्विरोध निर्वाचन तय है।सभी सात ब्लाकों में मतगणना स्थल बनाए गए हैं। एक न्याय पंचायत पर दो टेबल लगाने के साथ 16 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।  इसके लिए कुल 12 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से 3336 कर्मी मतगणना करेंगे।प्रधान पद के पांच प्रत्याशियों की मतदान से पूर्व मौत होने से उन ग्राम पंचायतों में 9 मई को मतदान प्रस्तावित है। जबकि 50 फीसद ग्राम पंचायत सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। इससे जिला पंचायत सदस्य पद पर 510, ग्राम प्रधान के करीब 5900, बीडीसी के करीब 4200 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर करीब 7800 प्रत्याशियों ने मतदान में भाग्य आजमाया था। इसमें 70.63 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!