Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Mar, 2023 01:14 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक महिला पुलिसकर्मी (Female Police)ने एसएचओ (SHO) पर पर अश्लील हरकत (Obscene act) करने का आरोप....
नोएडा(गौरव गौर): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक महिला पुलिसकर्मी (Female Police) ने एसएचओ (SHO) पर पर अश्लील हरकत (Obscene act) करने का आरोप लगाया है। महिला (Woman) का कहना है कि थाना फेस 2 के इंचार्ज विनोद कुमार उसको व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहे हैं। इस दौरान एसएचओ (SHO) द्वारा भेजे गए मैसेज अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहे हैं। इसके साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी ने एसएचओ पर गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया है।
रंग लगाने के दौरान महिला SI के साथ की अश्लील हरकतें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होली के त्योहार के मद्देनजर महिला एसआई की तैनाती एक सोसाइटी में लगाई गई थी। जहां पर एसएचओ ने महिला की ड्यूटी बदलकर सरकारी गाड़ी पर लगवा दी। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि एसएचओ के द्वारा उसे गलत तरीके से छुआ गया। वहीं, एसएचओ द्वारा उसे रंग लगाने के बहाने अश्लील हरकतें भी की गईं। ऐसे में जब मामला हद से ज्यादा गुजर गया तो पीड़ित महिला एसआई ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं।

पीड़ित महिला एसआई ने डीसीपी महिला से भी की इस मामले की शिकायत
आपको बता दें कि पीड़ित महिला एसआई ने इस मामले की शिकायत डीसीपी महिला से भी कर दी है। फिलहाल,मामले की जांच-पड़ताल में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी जुट गए हैं। दरअसल, पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला एसआई को एसएचओ अपने प्राइवेट नंबर से लगातार मैसेज कर रहे थे। जहां मैसेज चैट से परेशान होकर महिला एसआई ने एसएचओ का नंबर ब्लॉक कर दिया।