4 मासूमों की सीरियल किलर! पानीपत की पूनम ने ईर्ष्या में रची खौफनाक कहानी—पकड़े जाने से पहले तंत्र-मंत्र और 'साये' का रचा झूठा खेल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 11:43 AM

shamli news panipat s psycho killer poonam used to visit the tantrik of kairana

Shamli News: हरियाणा के पानीपत में सुंदर बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 32 साल की पूनम का कनेक्शन अब उत्तर प्रदेश के शामली जिले से भी जुड़ गया है। पूनम अक्सर अपने परिवारवालों से कहती थी कि उस पर किसी साये का असर है और......

Shamli News: हरियाणा के पानीपत में सुंदर बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 32 साल की पूनम का कनेक्शन अब उत्तर प्रदेश के शामली जिले से भी जुड़ गया है। पूनम अक्सर अपने परिवारवालों से कहती थी कि उस पर किसी साये का असर है और उसे तांत्रिक को दिखाने की जरूरत है। इसी बात को सुनकर ससुराल वाले उसे उत्तर कैराना में रहने वाले एक तांत्रिक के पास ले गए थे।

पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक का दावा
पुलिस ने तांत्रिक को पूछताछ के लिए बुलाया। तांत्रिक ने बताया कि पूनम को ससुराल वाले सिर्फ एक बार ही लेकर आए थे। आमतौर पर जो लोग 'साया' का दावा करते हैं, वे 3–4 बार दुबारा आते हैं। लेकिन पूनम दोबारा कभी नहीं आई। इससे पुलिस को शक और गहरा हुआ कि पूनम का 'साया' वाला दावा शायद सिर्फ एक कहानी थी।

पढ़ी-लिखी होने के बावजूद सीरियल किलर बनी पूनम
पूनम साइको किलर बताई जा रही है। वह काफी पढ़ी-लिखी है— उसने राजनीति विज्ञान (Political Science) से एम.ए. किया है। उस पर तीन साल से कम समय (2 साल 11 महीने) में 4 बच्चों की हत्या करने का आरोप है। इनमें— उसका अपना 3 साल का बेटा शुभम और उसकी तीन भतीजियां शामिल हैं।

क्यों करती थी बच्चों की हत्या?
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि पूनम सुंदर दिखने वाले बच्चों से जलती थी। वह उनकी तुलना अपने बेटे से करती थी। इसी ईर्ष्या की वजह से उसने एक-एक कर चार मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। पकड़े जाने के डर से उसने तंत्र-मंत्र, साये और एक मृत युवक की आत्मा का पूरी तरह से झूठा किस्सा गढ़ दिया था।

तांत्रिक वाली कहानी झूठी: पुलिस
पानीपत के डीएसपी नवीन सिंधु ने साफ कहा कि इस मामले का तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं है। पूरा मामला साइको किलिंग का है।पूनम हर हत्या के बाद शक से बचने के लिए अलग-अलग बहाने बनाती थी। उसे पता था कि एक दिन वह पकड़ी जाएगी, इसलिए पहले से ही 'साये' की कहानी तैयार कर रखी थी। पुलिस का कहना है कि कई साइको किलर अपने अपराध को छिपाने के लिए ऐसे ही तंत्र-मंत्र या साये की बातें बनाते हैं ताकि लोग उन पर आसानी से शक ना करें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!