Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Jul, 2025 09:33 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है जहां पर पुलिस कस्टडी से दुष्कर्म के आरोपी का फरार होने का मामला सामने आया है। जिसे डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया था जहां से वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार...
Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है जहां पर पुलिस कस्टडी से दुष्कर्म के आरोपी का फरार होने का मामला सामने आया है। जिसे डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया था जहां से वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की खबर जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
होमगार्ड को चकमा देकर दुष्कर्म का आरोपी कस्टडी से फरार
पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर तैनात कांस्टेबल अजीत कुमार व होमगार्ड प्रवीण दोपहर करीब 1:45 पर शामली जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उनके साथ दो मुजरिम थे जिनमें से एक दुष्कर्म का आरोपी था जिसका नाम सोनू पिता का नाम विजेंद्र निवासी गांव नसीरपुर थाना तीतावी जनपद मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया तो उनमें से एक आरोपी को पेशाब करने के लिए सिपाही उसे शौचालय ले गया तो वहीं सोनू का ब्लड सैंपल कराया जा रहा था जहां पर होमगार्ड मौजूद था इतनी ही देर में होमगार्ड को चकमा देकर दुष्कर्म का आरोपी सोनू उनकी कस्टडी से फरार हो गया।
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला
जिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी में सोनू बड़े ही आराम से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने की सूचना अधिकारियों को लगी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनद-फानन में पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पुलिस कस्टडी से दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने के बाद एक बात तो साफ है कि शामली में पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी को लेकर कितने मुस्तैद है। वहीं जब पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हां एक आरोपी फरार हुआ है लेकिन अभी पूरी जानकारी मौके पर जाकर कर रहा हूं जिसके बाद आपको आगे की बात बता पाऊंगा।