BJP नेता के रिश्तेदार के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट; पुलिस ने की छापेमारी, 7 युवक और 7 युवतियां गिरफ्तार

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Aug, 2024 11:14 AM

sex racket was going on in the hotel of bjp leader s

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मलदहिया स्थित होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस को इस होटल में सेक्स रैकेट संचालन की जानकारी मिली और पुलिस टीम ने...

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मलदहिया स्थित होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस को इस होटल में सेक्स रैकेट संचालन की जानकारी मिली और पुलिस टीम ने यहां पर छापा मारा। इस दौरान यहां 7 युवक और 7 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखते ही वे चेहरा छिपाकर इधर उधर भागने लगे। एक युवती ने ADCP नीतू कादयान का पैर पकड़ लिया और छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन, पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

सभी युवक युवतियों को थाने ले गई पुलिस
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के सिगरा थाना क्षेत्र मलदहिया में रंजीत होटल है। यहां पर काशी जोन की एडीसीपी नीतू कादयान ने यहां टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान कमरे में 7 युवक और 7 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। होटल के कमरा नं 105 से सभी को हिरासत में ले लिया गया। ADCP नीतू को देखकर युवतियों ने उनके पैर पकड़ लिए। वे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगी। उन्होंने उन्हें समझाकर जीप में बैठने को कहा। जिसके बाद पुलिस सभी को जीप में बैठाकर थाने पहुंची। वहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले- 'बाढ़ प्रभावित लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए 24 घंटे खड़ी है सरकार'

2 से 5 हजार में होती थी कमरों की बुकिंग
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। होटल मालिक भाजपा नेता का रिश्तेदार है। छापा पड़ते ही होटल संचालक और मैनेजर भाग खड़े हुए। अलग-अलग कमरों से 7 युवक और 7 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जांच में पता चला कि यहां पर दो से 5 हजार में कमरों की बुकिंग होती थी। वहीं, सिगरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!