Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Mar, 2025 12:13 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश के नेरठ जिले में हुई एक क्रूर हत्या के मामले में आरोपी साहिल और मुस्कान की मनोदशा को देखकर मनोवैज्ञानिक भी चौंक गए हैं। यह दोनों हत्या के बाद भी पार्टी करते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो हाल ही में सामने आया है। मंगलवार को एक...
Meerut News: उत्तर प्रदेश के नेरठ जिले में हुई एक क्रूर हत्या के मामले में आरोपी साहिल और मुस्कान की मनोदशा को देखकर मनोवैज्ञानिक भी चौंक गए हैं। यह दोनों हत्या के बाद भी पार्टी करते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो हाल ही में सामने आया है। मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों नशे में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मुस्कान नशे में डांस करते-करते जमीन पर गिर जाती हैं और फिर साहिल उसे उठाकर फिर से डांस करने लगता है।
पुलिस ने जुटाए सभी साक्ष्य
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस वीडियो को अपने केस डायरी का हिस्सा बना लिया है। पुलिस ने साहिल और मुस्कान के हिमाचल प्रदेश में किए गए टूर के सभी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
पहले भी सामने आए थे मुस्कान और साहिल के वीडियो
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। इनमें एक वीडियो में मुस्कान साहिल के जन्मदिन पर केक काटती हुई नजर आ रही थीं। वहीं एक अन्य वीडियो में दोनों होली के त्योहार पर कसोल में रंग लगाकर डांस करते हुए दिखाई दिए थे। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों कसोल में पब में डांस कर रहे हैं। यह वीडियो देखकर कोई भी यह नहीं मान सकता कि ये दोनों क्रूरता से हत्या करने के बाद भी इतना निश्चिंत होकर पार्टी कर रहे हैं।
हत्या के बाद भी नहीं था कोई डर
मुस्कान और साहिल के नशे में धुत होकर पार्टी करने के बाद यह सवाल उठता है कि हत्या करने के बाद भी इन्हें कोई डर नहीं था। अगर मुस्कान अपनी मां को सौरभ की हत्या के बारे में नहीं बताती, तो यह हत्या का मामला शायद कभी सामने भी नहीं आता। हत्या के पहले और बाद में दोनों ने कोई सबूत भी नहीं छोड़ा था।
केस डायरी तैयार कर रही है पुलिस
पुलिस अब इस मामले की केस डायरी तैयार कर रही है, जिसमें सौरभ की प्रेम कहानी से लेकर साहिल और मुस्कान के बीच की एंट्री का भी जिक्र किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाकर हमेशा के लिए अपनी राह आसान कर ली थी, ताकि सौरभ कभी भी उनके बीच ना आ सके। यह सब कृत्य उन्होंने नशे की हालत में किया था।
पीहू की मम्मी मुस्कान से मिलने की जिद
मुस्कान की बेटी पीहू, जो अपनी नानी कविता रस्तोगी के साथ रह रही है, अब अपनी मम्मी मुस्कान की याद करने लगी है। नानी कविता ने पीहू को समझाया कि मम्मी लंदन गई हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मम्मी के पास जा सकेंगी। इसके बावजूद, पीहू मम्मी से मिलने की जिद करने लगी है। नाना-नानी ने उसे समझाकर शांत किया है।
पीहू की दादी ने नहीं ली है जिम्मेदारी
इस बीच, पीहू की दादी रेणू ने अभी तक बच्ची को साथ रखने की जिम्मेदारी नहीं ली है और वह इस सवाल पर इधर-उधर की बातें करती नजर आई हैं। हालांकि, मुस्कान की मां कविता ने कहा कि वह पीहू को सौरभ की निशानी समझकर उसकी देखभाल करेंगी और पालन-पोषण करेंगी।