Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Dec, 2025 08:01 AM

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। यह वीडियो डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी द्वारा थाना निवाड़ी के निरीक्षण के दौरान का बताया......
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। यह वीडियो डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी द्वारा थाना निवाड़ी के निरीक्षण के दौरान का बताया जा रहा है।
हथियारों की जांच के दौरान हुई परेशानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से हथियारों की जांच कराई जा रही थी। इसी बीच एक दारोगा पिस्टल को सही तरीके से लोड-अनलोड (कॉक) नहीं कर पाए और असहज दिखे। इस दृश्य के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की ट्रेनिंग और हथियार संचालन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं: कुछ ने इसे प्रशिक्षण में कमी बताया। कुछ ने हथियारों की तकनीकी हालत पर सवाल उठाए। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया: “नए सिंघम शस्त्र विद्या में फेल हो गए”, साथ ही ट्रेनिंग पर होने वाले खर्च पर भी सवाल उठाए गए।
सुरक्षा के लिए खतरा
वर्तमान समय में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ों की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यदि हथियार संचालन में देरी या कमी रहती है, तो यह पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। लोग सोशल मीडिया पर इसी चिंता को जाहिर कर रहे हैं और ट्रेनिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं
अब तक पुलिस विभाग या वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के भीतर हलचल मानी जा रही है। संभावना है कि इस मामले की आंतरिक जांच कराई जा सकती है। सवाल यह है कि यह समस्या हथियारों की तकनीकी खामी की वजह से हुई या ट्रेनिंग में कमी की वजह से, इसका जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा।