'पवन सिंह की उल्टी गिनती शुरू, लखनऊ में मारेंगे गोली...' लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, सामने आया स्क्रीन शॉट

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Dec, 2025 12:17 PM

the countdown for pawan singh has begun

लखनऊ: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। यह धमकी बबलू नाम के व्यक्ति ने दी, जिसने पवन सिंह के करीबी लोगों को व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज...

लखनऊ: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। यह धमकी बबलू नाम के व्यक्ति ने दी, जिसने पवन सिंह के करीबी लोगों को व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे। अब इस धमकी का स्क्रीनशॉट सामने आया है। उसने पवन सिंह को गोली मारने की धमकी दी है। 

क्या लिखा था धमकी भरे वॉट्सऐप मैसेज में?  
मैसेज में लिखा, 'पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है। आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू है। सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको। दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बबलू...तुम्हे नहीं पता तो उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना और पप्पू यादव से पूछ लेना कौन है लॉरेंस बिश्नोई? बहुत बड़ा हीरो बनता है न पवन सिंह, उसको बोल मेरे को फोन कॉल करने को। भाई का नंबर गूगल पर मिल जाएगा। सलमान खान के साथ इसका सपना रह जाएगा। दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करेगा...।'

PunjabKesari        
दो दिन लगातार आए धमकी भरे कॉल
बबलू ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और कहा कि पवन सिंह दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करेगा। उसने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सांसद पप्पू यादव के नाम का भी जिक्र किया। बताया जा रहा है कि पवन सिंह को 6 और 7 दिसंबर को लगातार चार बार धमकी भरे फोन आए। 6 दिसंबर: रात 10:48 और 10:50 बजे और 7 दिसंबर: शाम 7:13 और 7:15 बजे। 

पुलिस को की शिकायत 
कॉल में कहा गया, “हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहे हैं। तुम्हें सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करना है।” साथ ही बड़ी रकम की भी मांग की गई। धमकी मिलने के बाद पवन सिंह के मैनेजर ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सुरक्षा देने की बात कही है। पवन सिंह का एक अपार्टमेंट लखनऊ में भी है, जहाँ उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है।

पवन सिंह ने नहीं की धमकी की परवाह 
लॉरेंस गैंग की धमकी के बावजूद पवन सिंह रविवार को रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। शो में पवन सिंह ने सलमान खान और नीलम गिरी के साथ स्टेज पर राजा जी दिलवा टूट जाई गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!