Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Jul, 2025 01:15 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रोशनी खान नामक महिला ने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया......
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रोशनी खान नामक महिला ने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। जिसका इल्जाम महिला ने अपने पति शाहरुख खान पर डाल दिया। करीब 36 घंटे तक शव घर में सड़ता रहा लेकिन उसने किसी को भनक तक नहीं लगने दी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों ने रोशनी की साजिश का सारा राज खोलकर रख दिया। पुलिस ने हत्यारोपी रोशनी और उसके प्रेमी उदित को हिरासत में ले लिया है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला लखनऊ के कैसरबाग इलाके का है। यहां के निवासी शाहरुख खान की शादी आठ साल पहले रोशनी से हुई थी। मॉर्डन ख्यालात वाली रोशनी को पार्टियों और क्लबों में जाना पसंद था। साथ ही वह डांस की भी शौकीन थी। शादी के शुरूआती दिनों में तो शाहरुख को ये सब ठीक लगता था लेकिन धीरे-धीरे दंपत्ति में अनबन होने लगी और उनके रिश्ते में दरार आने लगी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के एक बेटी हुई, लेकिन रोशनी की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया।
कैसे हुई रोशनी की उदित जायसवाल से मुलाकात ?
एक रोज क्लब में पार्टी के दौरान रोशनी की मुलाकात उदित जायसवाल नामक शख्स से हुई। दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के नजदीकी आ गए। दोनों का प्यार इस कदर उफान चढ़ा कि रोशनी पति को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन में रहने लगी। इतना ही नहीं वह बेटी को भी अपने साथ ले आई।
शाहरुख के फ्लैट पर कब्जा कर उसे घर से निकाला
रोशनी पर आरोप है कि उसने शाहरुख के फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से उसपर और उसके परिजनों पर मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें शाहरुख के घरवालों को जेल जाना पड़ा था। बाद में समझौता होने पर रोशनी ने फ्लैट पर कब्जा जमा लिया और शाहरुख को बाहर निकाल दिया।
बेटी की कर दी निर्मम हत्या, फिर पति को फंसाने की रची साजिश
रोशनी अब शाहरुख को फंसाने की साजिश रचने लगी, ताकि प्रेमी संग इस फ्लैट में आराम से रह सके। घटना वाले दिन यानी सोमवार रात शाहरुख अपनी बेटी से मिलने फ्लैट पहुंचा था। इसी दौरान रोशनी और उसके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। रोशनी ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और हत्या के मामले में पति को फंसा दिया। हालांकि उसका झूठ ज्यादा देर नहीं टिक सका।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अपने बुने जाल में फंस गई रोशनी
रोशनी ने जब घटना के अगले दिन शाहरूख पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस को शव की हालत देखकर वहीं पर शक हो गया। इसके अलावा पुलिस पूछताछ के दौरान रोशनी लगातार अपने बयान बदल रही थी और पुलिस को गुमराह कर रही थी। आखिर में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर रोशनी की पोल खुल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मासूम की मौत 36 घंटे पहले हुई थी। लोकेशन चेक करने पर पता चला कि उस वक्त शाहरूख उस एरिया में था ही नहीं। फिर पुलिस के सख्ती दिखाने पर रोशनी और प्रेमी उदित ने अपना जुर्म कबूल लिया।