Road Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Dec, 2024 07:28 PM

road accident high speed bike collides with truck two youths dead

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर...

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गापुर मोड़ के पास शनिवार रात उस समय हुई जब गोंडा की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवकों का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लखनऊ के खुशहाल गंज के रहने वाले सद्दाम (25) और मोहम्मद जैद (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सद्दाम और जैद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Pilibhit: सियार ने किया एक व्यक्ति को घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला; कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की एक बस्ती में एक सियार घुस गया। सियार ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव वाले लाठी डंडे लेकर पहुंचे और सियार पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में रविवार को अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!