गाजियाबाद के प्रतिष्ठित सीए जयेन्द्र कुमार तिवारी ने सीआईआरसी चुनाव में जीत की दर्ज, बोले- पूरी ईमानदारी से करूगा काम

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Dec, 2024 08:02 PM

reputed ca of ghaziabad jayendra kumar tiwari registered

जिले के सुपरिचित चार्टर्ड अकाउंटेंट जयेन्द्र कुमार तिवारी ने सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) के चुनाव में उम्मीद से परे जाकर शानदार जीत हासिल की है। यह चुनाव चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धात्मक माना जाता...

गाजियाबाद: जिले के सुपरिचित चार्टर्ड अकाउंटेंट जयेन्द्र कुमार तिवारी ने सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) के चुनाव में उम्मीद से परे जाकर शानदार जीत हासिल की है। यह चुनाव चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धात्मक माना जाता है। इस प्रतिष्ठित चुनाव में कुल 12 सीटें थीं, जिसमें से गाजियाबाद क्षेत्र से 2 सीटों पर जीत हासिल करना वास्तविकता में एक बड़ी उपलब्धि है। उनके समर्पण, मजबूत जनसम्पर्क, पेशे में लम्बा अनुभव और सदस्यों के लिए प्रतिबद्धता ने उन्हें इस कठिन लेकिन दिलचस्प मुकाबले में विजयी बनाया।

जीएसटी और अन्य वित्तीय विषयों पर गहरी समझ रखने वाले जयेन्द्र कुमार तिवारी को सीए समुदाय का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। जीएसटी में उनका राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में योगदान और पेशेवरों के मार्गदर्शन में अहम भूमिका ने उन्हें एक आदर्श उम्मीदवार के रूप में स्थापित किया। सीए जयेन्द्र कुमार तिवारी बिहार के सासाराम के मूल निवासी हैं और वर्ष 2005 में दिल्ली आ गए थे, उसके कुछ समय बाद से गाज़ियाबाद में निवास कर रहे हैं।  

इस जीत के साथ, सीआईआरसी के सदस्यों को उनसे नए विचारों, ठोस योजनाओं और सीए सदस्यों के कल्याण के लिए मजबूत कदम उठाने की उम्मीद है। यह जीत मेहनत, निष्ठा और क्षेत्रीय विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। सीए जयेन्द्र कुमार तिवारी से हुई बातचीत में उन्होंने इस विजय का श्रेय लम्बे समय से दिन-रात चुनाव प्रचार एवं जनसम्पर्क में लगी उनके सभी चहेते सदस्यों की पूरी टीम को देते हुआ कहा कि 'यह जीत मेरे सभी साथियों के भरपूर समर्थन का नतीजा है, मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाने के लिए संकल्पबद्ध हूँ और सभी साथियों, सहयोगियों एवं सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूगा।

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को कवर करने वाले इस चुनाव में सीए जयेन्द्र कुमार तिवारी की गौरवपूर्ण विजय से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!