मानहानि मामला: 12 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, सुल्तानपुर कोर्ट ने सबूत प्रस्तुत करने का दिया आदेश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Jul, 2024 12:17 PM

rahul gandhi appeared in sultanpur court in defamation case

Sultanpur News: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र के बीच अचानक आज (26 जुलाई 2024) यूपी के सुल्तानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने जज से कहा कि मैं...

Sultanpur News: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र के बीच अचानक आज (26 जुलाई 2024) यूपी के सुल्तानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने जज से कहा कि मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है। बता दें कि पिछली कई तारीखों से वह गैरहाजिर चल रहे थे। सुल्तानपुर कोर्ट ने अब इस मामले में सबूत प्रस्तुत करने का दिया आदेश। इस मामले अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।

PunjabKesari

अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को 20 फरवरी को दी थी जमानत
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को 20 फरवरी को जमानत दी थी।

PunjabKesari

दोषी पाए जाने पर हो सकती है 2 साल की जेल
बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज कराने वाले विजय मिश्रा के वकील का कहना है कि यदि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो राहुल गांधी को 2 साल तक की सजा मिल सकती है। हालांकि पिछली सुनवाई में अदालत ने राहुल को जमानत दे दी थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!