Edited By PTI News Agency,Updated: 15 Apr, 2021 05:15 PM

आगरा, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में खंदौली के नंदलालपुर में मंगलवार को एक वाहन से कुचलकर एक युवती की मौत हो जाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आगरा, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में खंदौली के नंदलालपुर में मंगलवार को एक वाहन से कुचलकर एक युवती की मौत हो जाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना खंदौली के इंस्पेक्टर अरविंद निर्वाल ने बताया कि परिजनों ने आसिफ नामक एक व्यक्ति पर अपहरण और गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी बीस वर्षीय बेटी बाजार के लिए निकली थी, लेकिन वह लौटकर नहीं आयी। पुलिस और परिजन दोनों ही तलाश में जुट गये। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदलालपुर के पास कैंटर की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।