'हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते' – माफिया अतीक के छोटे बेटे अबान का 'दबंग' वीडियो वायरल, धमकी भरे डायलॉग ने बढ़ाई विवादों की आग; पुलिस जांच में जुटी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2025 07:49 AM

prayagraj news mafia atiq s younger son aban s  dabangg  video goes viral

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में अबान दबंग अंदाज में एक शादी समारोह में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में सुनाई दे रहे धमकी भरे...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में अबान दबंग अंदाज में एक शादी समारोह में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में सुनाई दे रहे धमकी भरे शब्द 'हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते…' ने इसे और विवादित बना दिया है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच में जुटी है।

वीडियो में क्या देखा गया?
वीडियो किसी शादी समारोह का है। अबान अहमद कई लोगों के साथ डिनर करते नजर आ रहा है। वीडियो में लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में धमकी भरे डायलॉग के कारण वीडियो विवादों में आ गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो कब का है और किसने इसे वायरल किया।

धमकी भरा डायलॉग
वीडियो में जो डायलॉग सुनाई दे रहा है वह है 'हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी, हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते…' इस धमकी भरे अंदाज ने वीडियो को सोशल मीडिया पर और विवादित बना दिया है। फिलहाल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।

अबान अहमद और परिवार की जानकारी
माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में मार दिया गया था। तीसरे बेटे असद अहमद की झांसी में मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा उमर अहमद लखनऊ जेल में बंद है। दूसरा बेटा अली अहमद झांसी जेल में है। चौथे बेटे अहजम और पांचवे बेटे अबान अभी बाहर हैं, लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है और वह अभी फरार है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस वीडियो की जांच कर रही है कि इसे किसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किस कार्यक्रम का है और इसमें शामिल लोग कौन हैं। पुलिस ने अबान और परिवार की गतिविधियों पर नजर बढ़ा दी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!