Restaurant में अवैध रूप से चल रहे Bar का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ग्राहकों के मनोरंजन के लिए रशियन गर्ल से करवाया जाता था डांस

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Jan, 2023 03:38 PM

police busted illegal bar in restaurant

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में अवैध रूप से चल रहे फूड कैफे (Food Cafe) में बार (Bar) का पुलिस (Police) ने भंडाफोड़....

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में अवैध रूप से चल रहे फूड कैफे (Food Cafe) में बार (Bar) का पुलिस (Police) ने भंडाफोड़ किया है। दरअसल पुलिस और आबकारी टीम (Excise team) ने मिलकर इस का खुलासा करते हुए बताया कि ये बार बिना अनुमति के चल रहा था। जहां पर कस्टमर को विदेशी शराब परोसी जा रही थी और गाहकों के मनोरंजन के लिए रशियन लड़कियों से डांस भी करवाया जाता था। वहीं, पुलिस ने बार मालिक को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...पशुओं से परेशान किसानों ने आवारा गोवंशों को पकड़कर तहसील में किया बंद, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रहा था बार
बता दें कि मामला जिले के कविनगर थाना क्षेत्र में स्थित RDC राजनगर का है। जहां स्थित द फूड वर्कशॉप (The Food Workshop) में चौथे और पांचवें फ्लोर पर ताशा रेस्टोरेंट (Tasha Restaurant) के अंदर अवैध तरीके से बार का संचालन हो रहा था। इस बात की सूचना पाकर पुलिस और आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को रेस्टोरेंट में बार के संचालन का कोई लाइसेंस नहीं मिला। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से डांस कर रही कई विदेशी लड़कियां और अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद की।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...मिशन 2024 को लेकर थर्ड फ्रंट की तैयारी में निकले अखिलेश, तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव की रैली में होगे शामिल

मालिक निकला BJP नेता
इस मामले में जानकारी देते हुए कविनगर एसीपी ने बताया कि धारा-144 का उल्लंघन करके डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था। बार का भी कोई लाइसेंस मौके पर नहीं मिला है। इस मामले में संयम कोहली नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जो इस बार का संचालक है। संयम कोहली के बारे में पता चला है कि वो BJP युवा मोर्चा का महानगर कोषाध्यक्ष है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!