एक पेड़ मां के नाम; यूपी में 9 जुलाई को रचा जाएगा इतिहास, एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे

Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Jul, 2025 08:40 AM

one tree in the name of mother history will be created in up

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ जुलाई को जन सहभागिता के जरिये एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नौ जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ जुलाई को जन सहभागिता के जरिये एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नौ जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025 में समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर नया इतिहास रचा जाएगा तथा सिर्फ एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधे रोपे जायेंगे।

PunjabKesari
महाभियान में जन सहभागिता अवश्य होः योगी 
बयान के अनुसार, सीएम योगी की वन नीति से साल दर साल नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा, उत्तर प्रदेश इस बार भी अभूतपूर्व इतिहास रचेगा। योगी के आह्वान पर जनप्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिवक्ता, चिकित्सक समेत समाज का हर तबका जुड़ेगा। योगी सरकार ने सभी से अपील की है कि वे पौधा लगाएं, फोटो अपलोड करें और पौधों का संरक्षण भी करें। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि महाभियान में जन सहभागिता अवश्य हो। इसके बाद प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, किसानों समेत समाज के हर तबके से संवाद स्थापित करते हुए सभी को इससे जोड़ा।

PunjabKesari 
'3.40 करोड़ विद्यार्थी और 2.24 करोड़ किसान जुड़ेंगे साथ'
बयान में यह भी दावा किया गया कि अभियान से 3.40 करोड़ विद्यार्थी और 2.24 करोड़ किसान जुड़ेंगे। इस अभियान में समाज के हर तबके के लोग जुड़ेंगे। इसमें 25 करोड़ नागरिकों और 26 राजकीय विभागों की सहभागिता से एक ही दिन में होने वाले इस अभियान को नऊ ऊंचाई मिलेगी। इस अभियान में ग्राम प्रधान से लेकर सांसद तक 60,182 जनप्रतिनिधि, 13,44,558 राजकीय कर्मचारी, 4,69,900 अधिवक्ता, 27,270 स्वयंसेवी संस्थाएं और 15,000 किसान उत्पादक संगठन शामिल होंगे।

PunjabKesari
'सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा ये अभियान'
सीएम योगी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी महापौरों, जिला पंचायत अध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक पंचायत सदस्यों, पार्षदों, सभासदों एवं ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप पांच जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस के दिन शुरू हुआ ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!