Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Jul, 2025 01:35 PM

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कुछ ही दिनों बाद एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में मिड-एयर अलर्ट की स्थिति बन गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट दिल्ली से वियना जा रही थी ......
UP Desk : अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कुछ ही दिनों बाद एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में मिड-एयर अलर्ट की स्थिति बन गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट दिल्ली से वियना जा रही थी। एयर इंडिया का विमान AI-187 टेकऑफ के तुरंत बाद हवा में अचानक करीब 900 फीट नीचे आ गया।
घटना की जांच जारी, दोनों पायलट हुए ग्राउंड
यह घटना 14 जून को तड़के 2:56 बजे की है। बोइंग 777 विमान ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI), दिल्ली से उड़ान भरी। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित तरीके से वियना में लैंड कर गया। फ्लाइट की कुल अवधि 9 घंटे 8 मिनट रही। यह घटना अहमदाबाद हादसे के बाद और ज्यादा गंभीर मानी जा रही है। एयर सेफ्टी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच, एयर इंडिया की इस नई घटना ने एविएशन सेक्टर की चिंता और गहरी कर दी है। जांच रिपोर्ट से ही साफ होगा कि 900 फीट की यह गिरावट तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस घटना की जांच जारी है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक दोनों पायलटों को ग्राउंड कर दिया गया है।
डीजीसीए ने जांच की तेज, एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख को किया तलब
दिल्ली-वियना फ्लाइट की घटना के बाद एयर इंडिया ने फौरन इस मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी। विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच शुरू कर दी गई है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख को भी तलब किया है और मेंटेनेंस रिकॉर्ड से लेकर ऑपरेशनल प्रक्रियाओं तक की गहन जांच शुरू की गई है।