Edited By Ramkesh,Updated: 01 Sep, 2021 12:51 PM

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य महिलाएं झुलस गयीं। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव में मंगलवार की...
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य महिलाएं झुलस गयीं। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव में मंगलवार की दोपहर बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर प्रीति (21) नामक महिला की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव के खोड़ा पुरवा का किसान नरेंद्र (40) खेतों में तिल की फसल की रखवाली कर रहा था, तभी बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बिजरारी गांव में किसान भगवानदास (60) खेतों में बकरियां चरा रहा था, तभी तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव में गुरजा के खुड़ा में शंकरलाल के खेत में सात महिलाएं मूंगफली तोड़ रहीं थीं। तभी बिजली गिरने से विनोदा, आरती, अनीता, अरुण कुमारी, कलावती, ममता व प्रमोद रानी झुलस गयीं। सभी को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।