तेज रफ्तार बनी जानलेवा: अम्बेडकरनगर में दर्दनाक सड़क हादसे, अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Dec, 2025 07:10 PM

high speed turns fatal tragic road accidents in ambedkar nagar three people

जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की भयावह तस्वीर सामने रख दी है। इन दुर्घटनाओं में कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे...

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की भयावह तस्वीर सामने रख दी है। इन दुर्घटनाओं में कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

पहली दुर्घटना: हंसवर थाना क्षेत्र
पहला हादसा हंसवर थानाक्षेत्र के सिंहपुर चौराहे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक अर्जुन तेज गति से जा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटनास्थल पर ही युवक अर्जुन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

दूसरी दुर्घटना: बसखारी थाना क्षेत्र
दूसरी सड़क दुर्घटना बसखारी थानाक्षेत्र के जीवत गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे। अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में सड़क पर गिरे लोग आ गए। इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई
दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों मामलों में तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आ रही है। इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!