मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटवाकर न की जाए चेकिंग,  उपचुनाव से पहले सपा ने EC को लिखी चिट्ठी

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Nov, 2024 12:27 PM

muslim women should not be checked by removing their burqa

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर यानी कल मतदान होगा। चुनाव के ठीक एक दिन पहले 'मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटाकर चेकिंग न किए जाए इसे लेकर समाजवादी पार्टी  ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर यानी कल मतदान होगा। चुनाव के ठीक एक दिन पहले 'मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटाकर चेकिंग न किए जाए इसे लेकर समाजवादी पार्टी  ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 (मतदान की तिथि) को "कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की मतदाता पहचान-पत्र की जांच नहीं करेगा।

 

पत्र में आगे कहा गया है कि मतदाता पहचान-पत्र की जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग किया और सपा समर्थकों, खासकर मुस्लिम महिला मतदाताओं को डराकर उनके बुर्के उतरवा दिए। इसके बाद मतदाताओं को मतदान केंद्रों से बिना मतदान किए लौटना पड़ा और इससे मतदान प्रभावित  हुआ और मतदेय स्‍थलों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आई थी।

 गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!