फिल्म इंडस्ट्री ने फिर खोया महान सितारा, एक और दिग्गज अभिनेता के निधन से दुनियाभर में पसरा मातम, बहन के भावुक पोस्ट से नम हो जाएंगी आंखें....

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jul, 2025 12:51 PM

michael madsen dies of cardiac arrest

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर प्रकाश में आई है। इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में देने वाले बेहद ख्याति प्राप्त अभिनेता माइकल मैडसेन ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.....

UP Desk : हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर प्रकाश में आई है। इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में देने वाले बेहद ख्याति प्राप्त अभिनेता माइकल मैडसेन ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका शव 3 जुलाई को कैलिफोर्निया के मैलिबू में उनके घर पर मिला। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि माइकल की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) हो सकता है। डॉक्टरों और पुलिस की टीम ने बताया कि यह प्राकृतिक मौत थी और किसी तरह की हिंसा या साजिश के संकेत नहीं मिले।

बहन वर्जीनिया मैडसेन का भावुक संदेश
माइकल के निधन से बेहद दुखी उनकी बहन और मशहूर अभिनेत्री वर्जीनिया मैडसेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा,“मेरे भाई ने स्टेज छोड़ दिया। वह गरज था और मखमली भी। उसकी आत्मा में शरारत थी, लेकिन वह बहुत कोमल दिल का इंसान था। वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक कवि, पिता, भाई और बेटा था जिसने ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जी।

PunjabKesari

फैंस और फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि 
जैसे ही माइकल मैडसेन के निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फिल्मी सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। माइकल की मौत उनके फैंस और फैमिली के लिए बड़ा झटका था। सभी फिल्मी सितारों का मानना है कि उन्होंने सिर्फ बेहतरीन फिल्में नहीं दीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व और संवेदनशीलता से लोगों के दिलों को भी छुआ।

बेहतरीन अभिनय से रचा खास मुकाम
माइकल का जन्म 25 सितंबर 1957 को शिकागो में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान निर्देशक क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म "Reservoir Dogs" (1992) से मिली, जिसमें उन्होंने मिस्टर ब्लॉन्ड का किरदार निभाया था। माइकल मैडसेन का नाम हॉलीवुड में एक दमदार कलाकार के रूप में लिया जाता है। उन्होंने 1990 के दशक में ऐसे किरदार निभाए जो आज भी याद किए जाते हैं। उनकी एक्टिंग में गहराई, तीव्रता और अलग अंदाज़ था। 

PunjabKesari

कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे माइकल 
इसके बाद उन्होंने टारनटिनो की Kill Bill: Volume 1 & 2, The Hateful Eight, Once Upon a Time in Hollywood जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। उनके हर किरदार में एक खास प्रभाव और गहराई थी, जो उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती थी।    


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!