मथुरा में पत्रकार से अभद्रता एवं मारपीट मामला: चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jul, 2019 01:58 PM

mathura abused by journalist four policemen suspended

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक पत्रकार से अभद्रता एवं बुरी तरह से मारपीट करने के आरोप में संबंधित पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक पत्रकार से अभद्रता एवं बुरी तरह से मारपीट करने के आरोप में संबंधित पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस प्रमुख ने प्रथमदृष्टया जांच परिणाम के आधार पर उक्त पुलिसकमियों को गैर जोन में स्थानांतरित किए जाने के लिए भी पुलिस मुख्यालय को संस्तुति भेजने का निर्णय लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय अखबार के संवाददाता श्याम जोशी मंगलवार रात्रि काम खत्म कर जब अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अड़ींग पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क पर जाम लगा देखकर पुलिसकर्मियों से बीच रास्ते में खड़ी जीप हटाने का निवेदन किया। इस पर पुलिसकर्मी उन पर रौब गांठने लगे। प्रतिवाद करने पर मारने-पीटने पर उतारू हो गए और थाने में ले जाकर बिठा दिया, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर पहले गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां स्थिति ना संभलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना से जिले के पत्रकारों में रोष फैल गया और सभी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उपाधीक्षक (गोवर्धन) विजय शंकर मिश्र, उपाधीक्षक (शहर) राकेश कुमार व अभिसूचना निरीक्षक केपी कौशिक की एक टीम जांच के लिए भेजकर तुरंत रिपोर्ट मंगवाई।

एसएसपी ने चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह एवं उप निरीक्षक यशपाल सिंह, सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, रोहित कुमार के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट मिलने पर चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके गैर जोन ट्रांसफर किए जाने को भी पत्र पुलिस महानिदेशक को प्रेषित करने के आदेश दिए हैं। बुधवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर पत्रकार को देखने जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। जो भी गलत करेगा, वह अवश्य दंडित होगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!