Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Jul, 2023 10:56 PM
लोकसभा चुनाव नजदीक है...उससे पहले तमाम नेता अपने राजा के सामने नंबर बनाने में जुट गए हैं...खासकर के वो नेता जो आने वाले वक्त में लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं... हम राजा के सामने नंबर बनाने की बात क्यों कर रहे हैं इसका जिक्र आगे करेंगे उससे पहले...
UP Desk: लोकसभा चुनाव नजदीक है...उससे पहले तमाम नेता अपने राजा के सामने नंबर बनाने में जुट गए हैं...खासकर के वो नेता जो आने वाले वक्त में लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं... हम राजा के सामने नंबर बनाने की बात क्यों कर रहे हैं इसका जिक्र आगे करेंगे उससे पहले जान लीजिए कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा हवा से भी तेज हैं... चंद मिनटों में त्रिपुरा, नोएडा और राजस्थान की यात्रा कर लेते हैं... ये हम नहीं कह रहे हैं.... सांसद जी, ने ये जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एप 'नमो एप' पर दी है... जिसकी बदौलत उन्हें 'नमो एप' पर देश में नंबर वन घोषित किया गया है... लेकिन इसी बीच नमो एप पर उनकी एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है... जिसमें दावा किया जा रहा है कि फर्जीवाड़ा के बूते डॉ.महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में धूल झोंकी है... इस वायरल वीडियो को देखकर लोग भी हक्के- बक्के हो गए हैं... क्योंकि आखिर कैसे कोई हवा से भी तेज पहुंच सकता है...
देखिए, कितनी देर में कहां से कहां पहुंचे डॉ.महेश शर्मा :-
27 June - 11:15AM - प्रतापगढ़, राजस्थान
27 June - 11:16AM - सेक्टर 51 और सेक्टर 11, नोएडा
27 June - 11:17AM - प्रतापगढ़, राजस्थान
27 June - 11:17AM - नोएडा भाजपा कैंप कार्यालय
27 June - 11:19AM – राजस्थान
27 June - 11:21AM - डूंगरपुर, राजस्थान
27 June - 11:21AM - चित्तौड़गढ़, राजस्थान
27 June - 11:22AM - डूंगरपुर, राजस्थान
27 June - 11:33AM - जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर स्थल का जायजा
27 June - 11:35AM - बांसवाड़ा, राजस्थान
27 June - 11:36AM - त्रिपुरा के एक कार्यक्रम में गए
27 June - 11:38AM - सेक्टर-50, नोएडा
27 June - 11:38AM – राजस्थान
27 June - 11:39AM – नोएडा
वीडियो में बताया जा रहा है कि नमो एप पर दी गई जानकारी के मुताबिक 27 जून 2023 को सांसद डॉ.महेश शर्मा ने करीब 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय की… उन्होंने नोएडा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, त्रिपुरा और वापस नोएडा की दूरी कुल 24 मिनट में तय कर ली… इतना ही नहीं वीडियो के मुताबिक नमो एप पर सांसद ने जानकारी पोस्ट की कि 27 जून 2023 को 11:15 बजे सुबह राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया है... ठीक एक मिनट बाद 11:16 बजे नोएडा के सेक्टर-51 और सेक्टर-11 में कार्यक्रम की जानकारी पोस्ट की गई है... वहीं राजस्थान के प्रतापगढ़ और नोएडा के बीच की दूरी 714 किलोमीटर है... सामान्य व्यक्ति को कार से ये यात्रा करने में करीब 12 घंटों का वक्त लगता है... इसके बाद एक मिनट बाद दोबारा प्रतापगढ़ पहुंच गए... मतलब, सांसद को नोएडा और प्रतापगढ़ के बीच आवागमन करने में एक मिनट का वक्त लगा... उसी वक्त वो नोएडा कैंप कार्यालय पर भी मौजूद रहते हैं... सांसद महेश शर्मा को एक वक्त पर दो समय रहने की भी महारत हासिल है... फिर नमो एप पर जानकारी दी कि 11:21 बजे राजस्थान के डूंगरपुर में हैं...
नमो ऐप पर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट सिक्योर करने के लिए सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के दफ्तर से हजारों की संख्या में फर्जी पोस्ट की गई हैं... इन पोस्ट पर केवल “आज के समाचार पत्रों में” लिखकर छोड़ दिया गया है... किसी समाचार पत्र की कोई क्लिप किसी पोस्ट में नहीं है... कुल मिलाकर फर्जीवाड़ा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरों में चमकना था... सौ बात की एक बात कि बस अपने राजा के सामने नंबर बनाना था.... बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो एप एक्टिविटी बेस्ड है... मतलब, इस एप का यूजर जितनी मर्तबा एप पर पोस्ट, लाइक और कमेंट जैसी एक्टिविटी करेगा, उसे उतने ज्यादा प्वाइंट मिलेंगे... इन्हीं प्वाइंट्स के आधार पर यूजर को रैंकिंग मिलती है... बड़ी समस्या ये है कि एक्टिविटी में क्या लिखा जा रहा है, इस पर कोई नियंत्रण नहीं है... इसी का फायदा सांसद डॉ.महेश शर्मा और उनकी टीम ने उठाया है... बिना वजह पोस्ट डाली गई हैं... ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल करने के लिए फर्जी और हवा-हवाई जानकारी नमो एप पर पोस्ट कर दी गईं... अब वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इतने कम वक्त में सांसद प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झूंझनू और त्रिपुरा घूमकर कैसे आ सकते हैं...