Edited By Imran,Updated: 06 Aug, 2025 01:14 PM

यूपी के रायबरेली में एक शख्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एक शख्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में माला लेकर पीछे से आता है और पहले माला पहनाता है फिर थप्पड़ जड़ देता है।
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। उनका स्वागत करने के लिए रायबरेली में बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे। गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही समर्थकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को फूल की माला पहनानी शुरू की, तभी समर्थक के भेष में हमलावर ने माला पहनाने के बहाने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला कर दिया है।