Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Dec, 2022 09:35 AM
उत्तर प्रदेश में होने वाले नववर्ष (New Year) के कार्यक्रमों को ठीक, शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से कराने के लिए यूपी पुलिस ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिए है। इन जारी निर्देशों के अनुसार ही सभी लोग नए साल के कार्यक्रम कर सकेंगे और नववर्ष का आयोजन...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में होने वाले नववर्ष (New Year) के कार्यक्रमों को ठीक, शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से कराने के लिए यूपी पुलिस ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिए है। इन जारी निर्देशों के अनुसार ही सभी लोग नए साल के कार्यक्रम कर सकेंगे और नववर्ष का आयोजन करेगें। इस एडवाइजरी को जारी करने से पहले पुलिस की शनिवार को एक अहम बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि प्रदेश भर में नववर्ष आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इसके चलते पूरे राज्य में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर बहुत से ऐसे लोग होते है जो इस बात का फायदा उठा कर माहौल खराब करना चाहते है। इसलिए पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों का पालन करने पर ही नए साल के कार्यक्रम को करने की आज्ञा मिलेगी। वहीं, पुलिस द्वारा यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी इस एडवाइजरी का पालन न कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने ये विस्तृत निर्देश किए जारी
-रात 2:00 बजे तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पीआरवी, पॉलीगन, पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर गश्त करेंगी।
-ड्रोन कैमरा व ITMS से भी सभी जोन के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी रखी जाएगी।
-शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए 100 से अधिक स्थानों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी।
-सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
-पूरे कमिश्नरेट में 7900 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
-16 कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी।
-माल, बार, होटल, रेस्टोरेंट में मानक से अधिक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।
-विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित समिट बिल्डिंग को लेकर विशेष इंतजाम किए गए। Summit बिल्डिंग की 17 बार है। हर बार में कितने लोग इकट्ठा है इसका नोटिस बार के बाहर लगाना होगा।
-क्षमता से अधिक लोगों को बिल्डिंग में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। समिट बिल्डिंग और बार मैनेजमेंट करेगा अंदर सुरक्षा के होंगे सभी इंतजाम
-समिट बिल्डिंग के साथ-साथ लखनऊ कमिश्नरेट के सभी बार में कितने लोग करेंगे प्रवेश, कितने की है क्षमता, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।