Edited By Ramkesh,Updated: 07 Nov, 2024 07:45 PM
जिले के मोहम्मदपुर पैंसा थाना क्षेत्र में एक घर में रात में चोरी करने की नीयत से घुसे बदमाश परिवार के सदस्यों के जागने के बाद भागने लगे जिस दौरान एक बदमाश की तालाब में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घर में घुसे चार बदमाशों में से एक को घर के...
कौशांबी: जिले के मोहम्मदपुर पैंसा थाना क्षेत्र में एक घर में रात में चोरी करने की नीयत से घुसे बदमाश परिवार के सदस्यों के जागने के बाद भागने लगे जिस दौरान एक बदमाश की तालाब में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घर में घुसे चार बदमाशों में से एक को घर के लोगों ने पकड़ लिया, जबकि भागने में सफल रहे तीन में से एक बदमाश पास के तालाब में गिरकर डूब गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मदपुर पैंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) सुरेश चंद्र के घर पांच नवंबर की देर रात चार बदमाश चोरी की नीयत से घुसे थे। इतने में परिजन जाग गए और एक बदमाश गुफरान अहमद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सुरेश चंद्र के भतीजे अमित की तहरीर पर मामला दर्ज किया था।
श्रीवास्तव ने बताया कि तीन बदमाश- अरबाज, शाहरुख और दीपक मौके से भाग निकले और भागते समय अंधेरे के कारण अरबाज पास के एक तालाब में गिर गया। श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की शाम अरबाज का शव तालाब में उतराता मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरबाज की शिनाख्त उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वारदात के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।