Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2021 08:29 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवक इतना ही नहीं उसने कल्याण सिंह समेत अन्य पिछड़ी जाति के नेताओं को गोलियों से छलनी करने...
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवक इतना ही नहीं उसने कल्याण सिंह समेत अन्य पिछड़ी जाति के नेताओं को गोलियों से छलनी करने तक की धमकी दे रहा जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि वायरल वीडियो में युवक खुद को उच्च जाति का बता रहा है। जिसमें वह सवर्ण समाज को एक होकर आरक्षण का विरोध करने का आह्वान कर रहा है। आरोपी वीडियो में कल्याण सिंह जैसे नेताओं की सुरक्षा 24 घंटे को हटाने की बात कर रहा है। उसके बाद उन्हें जान से मारने की बात कर रहा है। वीडियो में आरोपी आरक्षण हटाने को लेकर सोशल मीडिया सवर्ण समाज को भड़का रहा है। और कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस कोतवाली सदर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।