Jhansi News: झांसी रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jul, 2023 08:34 AM

jhansi news big accident averted at jhansi railway station

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां पर बीना से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे प्लेटफार्म नम्बर 5 पर मिलने वाले सेवाएं प्रभावित हुई हैं।...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां पर बीना से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे प्लेटफार्म नम्बर 5 पर मिलने वाले सेवाएं प्रभावित हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद युद्ध स्तर पर दुघर्टना राहत कार्य शुरु कर दिया गया।

PunjabKesari

पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोहे के बड़े-बड़े गाटर लादकर बीना से चलकर झांसी होते हुए दिल्ली की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी। मालगाड़ी जब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 के बाईपास पर यार्ड की ओर जाने वाली लाइन पर पहुंची, तभी अचानक मालगाड़ी के लोडेड 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

PunjabKesari

युद्ध स्तर पर दुघर्टना राहत कार्य कर दिया गया है शुरु
बताया जा रहा है कि घटना का पता लगते ही आनन-फानन में अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युद्ध स्तर पर दुघर्टना राहत कार्य शुरु कर दिया। वहीं इस मामले पर झांसी डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा का कहना है कि ये लोडेड गुड्स ट्रेन है। जांच के बाद पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ। यह गाड़ी बीना से आ रही थी और दिल्ली की ओर जा रही थी। इसके 3 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें से 2 को सही कर लिया गया और तीसरे को भी सही करने का प्रयास किया जा रहा है। युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!