Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Apr, 2025 02:32 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट आ रहा है। इस मामले में आरोपी मुस्कान रस्तोगी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। जेल सूत्रों के मुताबिक उसमें प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण नजर आ...
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट आ रहा है। इस मामले में आरोपी मुस्कान रस्तोगी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। जेल सूत्रों के मुताबिक उसमें प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुलाकर मुस्कान का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराने का फैसला लिया है। 10 अप्रैल तक कभी भी महिला जिला अस्पताल से डॉक्टर जेल पहुंचकर मुस्कान का टेस्ट कर सकती हैं।
मुस्कान में दिख रहे गर्भावस्था के संकेत
जेल सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में मुस्कान में बार-बार जी मिचलाने, उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई दे हैं। जोकि गर्भावस्था के संकेत हैं। हालांकि बार-बार स्वास्थ्य बिगड़ने का दूसरा कारण जेल में ड्रग्स न मिल पाना भी हो सकता है। अब सच का पता तो डॉक्टर की जांच के बाद ही चलेगा।
क्या कहते हैं जेल अधीक्षक?
वहीं इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा का कहना है कि जेल में मुस्कान की हल्की तबीयत खराब हुई थी। हालांकि, अब उसकी तबीयत स्थिर है। गायनिक डॉक्टर की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।