Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के समर्थन में शामली के युवा ने मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- जिस देश में बहन-बेटियों की इज्जत ही नहीं...

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 May, 2023 03:27 PM

in support of women wrestlers the youth of shamli asked for euthanasia

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों (female wrestlers) को लेकर जहां देशभर में इस समय माहौल गरमाया हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद शामली (Shamli) से महिला पहलवानों (female wrestlers) के पक्ष में एक युवा (Youth) द्वारा इच्छा मृत्यु...

शामली, Wrestlers Protest: महिला पहलवानों (female wrestlers) को लेकर जहां देशभर में इस समय माहौल गरमाया हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद शामली (Shamli) से महिला पहलवानों (female wrestlers) के पक्ष में एक युवा (Youth) द्वारा इच्छा मृत्यु की माँग (Request for euthanasia) करने का मामला सामने आया है। जहां पर विजय हिंदुस्तानी (Vijay Hindustani) नाम के युवक ने जिलाधिकारी शामली को एक प्रार्थना पत्र देकर महिला खिलाड़ियों के पक्ष में आकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसका कहना है कि जिस देश में बहन-बेटियों की इज्जत ही नहीं अब उस देश में जी कर क्या फायदा।
PunjabKesari
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का है। जहां कलेक्ट्रेट में उस समय हलचल पैदा हो गई जब विजय हिंदुस्तानी नाम का युवक शामली की कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न होकर पहुंचा और उसने अपने हाथों में कुछ पोस्टर लिए हुआ था जिन पर इंकलाब जिंदाबाद और मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दो यह लिखा हुआ था। जब युवक से इच्छा मृत्यु की मांग करने के मामले में उससे पूछा गया तो उसने बताया कि देश के अंदर पहलवान बेटियों के साथ जो जादती चल रही है हम उसको देखते हुए जिलाधिकारी के सामने इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं।
PunjabKesari
एक व्यक्ति को बचाने के लिए देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
हिंदुस्तानी अपने हाथ में एक ज्ञापन भी लिए हुए था जिस पर लिखा हुआ था कि पिछले कुछ महीनों से देश की बेटियों के साथ जो दुर्व्यवहार चल रहा है उसे देश के संविधान को तार-तार किया जा रहा है इससे हमारी भावनाए आहत हुई है। पहलवान बेटियों के साथ सिगनोरी हरकत को देखते हुए पूरे देश में आक्रोश की चीजें उत्पन्न हो गई है इसलिए हम आपसे इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं। एक व्यक्ति को बचाने के लिए देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विजय हिंदुस्तानी ने मांग की है कि या तो बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की जाए नहीं तो उसकी चांद रितु की मांग को पूरा किया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!