27 साल पहले गायब हुआ था पति, महाकुंभ में 'अघोरी' के रूप में देख चौंक उठी पत्नी, जानें परिवार ने कैसे की पहचान

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Jan, 2025 01:28 PM

husband went missing 27 years ago

एक कहानी झारखंड से सामने आई है। झारखंड के एक परिवार की प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में 27 साल बाद खोए हुए सदस्य से मुलाकात हुई। परिवार का दावा है कि 1998 में यह शक्स लापता हुआ था। जो अब ‘अघोरी’ साधु बन चुका है।

प्रयागराज : 'कुंभ के मेले में बिछड़े' भाई-बहन वाली कहानी तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है 'कुंभ के मेले में मिला परिवार।' ऐसी ही एक कहानी झारखंड से सामने आई है। झारखंड के एक परिवार की प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में 27 साल बाद खोए हुए सदस्य से मुलाकात हुई। परिवार का दावा है कि 1998 में यह शक्स लापता हुआ था। जो अब ‘अघोरी’ साधु बन चुका है। 

1998 में लापता हुआ था शक्स 
परिवार ने बताया कि 1998 में गंगासागर यादव पटना से लापता हुए थे। जिसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई थी। महाकुंभ 2025 में गंगासागर यादव को उनकी पत्नी धनवा देवी ने  ‘अघोरी’ साधु के भेष में पहचाना है। जिन्हें लोग बाबा राजकुमार के नाम से जानते हैं। बाबा राजकुमार की उम्र 65 साल है। गंगासागर यादव के लापता होने के बाद धनवा देवी ने अकेले ही अपने दो बेटों, कमलेश और विमलेश को पाला है। 

रिश्तेदार ने कुंभ मेले में साधु को देखा
गंगासागर के छोटे भाई मुरली यादव ने बताया, 'हमने भाई को खोजने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन हाल ही में हमारे एक रिश्तेदार ने कुंभ मेले में एक साधु को देखा, जो गंगासागर जैसा दिखता था। उन्होंने उसकी तस्वीर खींचकर हमें भेजी। तस्वीर देखकर हम तुरंत धनवा देवी और उनके दोनों बेटों के साथ कुंभ मेले पहुंचे।'

बाबा राजकुमार ने दावे का खंडन 
बता दें कि परिवार के दावे को साधु ने पूरी तरह से नकारा है। बाबा राजकुमार ने खुद को वाराणसी का साधु बताया है। साथ ही कहा कि उनका गंगासागर से कोई संबंध नहीं है। वहीं बाबा राजकुमार के साथ मौजूद एक साध्वी ने भी इस बात का समर्थन किया।

निशान देखकर परिवार ने किया दावा
गौरतलब हो कि परिवार ने बाबा राजकुमार के लंबे दांत, माथे पर चोट के निशान और घुटने पर मौजूद पुराने घाव को देखते हुए गंगासागर यादव होने का दावा किया है।  परिवार ने कुंभ मेले की पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है। याथ ही डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी की है, ताकी व्यक्ति की असली पहचान हो सके। 

DNA टेस्ट कराने की बात
भाई मुरली यादव ने कहा, 'हम कुंभ मेले के खत्म होने तक इंतजार करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो डीएनए टेस्ट करवाकर सच्चाई सामने लाएंगे। अगर टेस्ट में हमारा दावा गलत साबित हुआ तो हम बाबा राजकुमार से माफी मांग लेंगे।' 
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!