पत्नी के बॉयफ्रेंड को पति दी ने खौफनाक सजा, पेट्रोल डालकर जलाया शव, कंकाल देख कांप गई रूह!

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jul, 2025 06:52 PM

husband gave a horrific punishment to his wife s boyfriend

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। प्रेम संबंधों के चलते एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, फिर शव को जलाकर सिर को अलग कर नदी में फेंक दिया गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा गांव के पास रिंद नदी के किनारे...

फतेहपुर (यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। प्रेम संबंधों के चलते एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, फिर शव को जलाकर सिर को अलग कर नदी में फेंक दिया गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा गांव के पास रिंद नदी के किनारे मंगलवार रात एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।

शव से अलग मिला सिर, पुलिस को मिले सुराग
शव की हालत बेहद खराब थी और वह पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। करीब एक किलोमीटर दूर से उसका सिर बरामद हुआ। डीएनए टेस्ट के बाद शव की पहचान राहुल पटेल (32) निवासी कसियापुर, थाना जाफरगंज के रूप में हुई।

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि राहुल का सरिता (38) नाम की महिला से प्रेम संबंध था। सरिता के पति राम भवन (40) को इस रिश्ते की जानकारी थी। राम भवन पहले राहुल के गांव में किराए पर रहता था, इसी दौरान पत्नी और राहुल के बीच संबंध बने।

2 जुलाई को रची गई साजिश
2 जुलाई की रात राम भवन और सरिता ने राहुल को अपने घर बुलाया। वहां दोनों ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को बाइक पर लादकर नदी किनारे ले गए, पेट्रोल डालकर जलाया और सिर काटकर नदी में फेंक दिया।

बाइक के टुकड़े भी किए गायब
सबूत मिटाने के लिए राहुल की बाइक को आरी से काटा गया और टुकड़ों को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने इन सबूतों के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी बोले: पूरी योजना के तहत हुई हत्या
एसपी ने बताया कि यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश थी। शव जलाने के बावजूद कंकाल और सिर मिल जाने से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। वैज्ञानिक तरीके से जांच कर मामले का खुलासा किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!