Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 21 Jun, 2020 04:13 PM

कोरोना महामारी से जहां देश भर की जनता परेशान है तो वहीं बुलंदशहर में लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद होमगार्ड भी 5 महीने से तनख्वाह ना मिलने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिसके...
बुलंदशहरः कोरोना महामारी से जहां देश भर की जनता परेशान है तो वहीं बुलंदशहर में लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद होमगार्ड भी 5 महीने से तनख्वाह ना मिलने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिसके चलते आज क्षेत्र के सभी होमगार्ड ने मिलकर खुर्जा कोतवाली का घेराव किया है।
बता दें कि मामला जिला के खुर्जा का है। जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों ने आज कोतवाली का घेराव किया। लॉक डाउन के शुरुआत से हॉटस्पॉट एरिया में 8 घण्टे लगातार ड्यूटी करने वाले होमगार्ड मनोज शर्मा व विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन ना मिलने से उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जब भी उनकी अधिकारियों से बात होती है तो केवल आश्वासन ही मिलता है। जिसके चलते हमने अपनी मांग को लेकर आज खुर्जा नगर कोतवाली का घेराव किया है।