Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Dec, 2025 03:01 PM

SIR in Up: कई लोगों ने बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म भरकर दे दिया है, लेकिन अब उन्हें चिंता है कि उनका फॉर्म चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जमा हुआ है या नहीं...
SIR in Up: कई लोगों ने बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म भरकर दे दिया है, लेकिन अब उन्हें चिंता है कि उनका फॉर्म चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जमा हुआ है या नहीं। अगर आपको भी इस बात पर संदेह है, तो इसे ऑनलाइन आसानी से चेक किया जा सकता है।
कैसे चेक करें फॉर्म?
फॉर्म की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं। जैसे ही वेबसाइट खुलती है, दाईं ओर सर्विसेज (Voter Services) का विकल्प दिखाई देगा। इसी सेक्शन में SIR 2026 का विकल्प मिलेगा। इसके नीचे Fill Enumeration Form लिखा होगा, उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें Online Form Submission by Elector लिखा दिखेगा।
इन बातों का भी रखें ध्यान
अब खुले पेज में अपने प्रदेश का चयन करें। फिर EPIC (मतदाता पहचान पत्र संख्या) दर्ज करें और फिर Search पर क्लिक करें। अगर आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो चुका है, तो स्क्रीन पर Already Submitted लिखा आ जाएगा। ध्यान दें कि वेबसाइट पर जानकारी देखने के लिए लॉगिन करना जरूरी है, जो मोबाइल नंबर से होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक नहीं है, तो आप किसी अन्य मतदाता के लॉगिन से भी अपने फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते हैं।