कुल्फी की चुस्की दे गई दर्द, मुंह में डालते ही निकला खून, अंदर जमी थी ऐसी खौफनाक चीज!

Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Apr, 2025 06:02 PM

friends suffering from heat went to eat kulfi blood came out of their mouth

गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। ज्यादातर इलाकों में अप्रैल के ही महीने में पारा चालीस के पार पहुंच है। ऐसे में लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.....

लखनऊ : गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। ज्यादातर इलाकों में अप्रैल के ही महीने में पारा चालीस के पार पहुंच है। ऐसे में लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लोग अभी से अपने घरों के एसी-कूलर तैयार कर रहे हैं। साथ ही गर्मी से बचने के लिए लोगों में आइसक्रीम और जूस का इंट्रेस्ट भी बढ़ने लगा है। लेकिन गर्मी से आराम के लिए आइसक्रीम-कुल्फी खाना खतरनाक भी साबित हो सकता है ये बात इस वीडियो ने को देखकर आप समझ सकते हैं। 

कुल्फी से निकली ब्लेड 
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे कुल्फी पार्लर से एक युवक ने कुल्फी ली। युवक ने जैसे ही कुल्फी की चुस्की ली, उसके होंठ से खून आने लगा। उसने कुल्फी को गौर से देखा तो उसमें उसे कुल्फी के अंदर एक धारदार ब्लेड जमी मिली। इस वीडियो को देखने के बाद लोग शायद कुल्फी खाना ही छोड़ दें। बता दें कि यह वायरल वीडियो गोरखपुर का बताया जा रहा है। 

ठंडक के चक्कर में हादसा
मौके पर मौजूद युवकों ने इस घटना का तुरंत वीडियो बना लिया। खुद कुल्फ़ीवाले ने भी माना कि ब्लेड उसकी कुल्फी से ही निकला था। इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया। लोगों ने वीडियो देखकर इसपर चिंता जताई। फूड सेफ्टी को लेकर लोग चिंतित नजर आए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!