Edited By Ramkesh,Updated: 22 Apr, 2022 07:30 PM

जनपद के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने शुक्रवार संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रश्मि यादव (33) ड्यूटी से दोपहर बाद अपने कमरे पर गई थीं और जब किसी काम से...
अमेठी: जनपद के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने शुक्रवार संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रश्मि यादव (33) ड्यूटी से दोपहर बाद अपने कमरे पर गई थीं और जब किसी काम से उनको फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि इसके बाद अग्निशमन केंद्र परिसर में आवंटित आवास पर जब पुलिसकर्मी भेजे गए तो दरवाजा बंद था और खिड़कियां भी बंद थीं। थाना प्रभारी ने कहा कि इस बारे में पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई तो उनके आदेश पर वीडियोग्राफी करते हुए जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो रश्मि का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।