Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Dec, 2025 10:36 AM

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद दर्दनाक और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में एक युवक ने बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से...
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद दर्दनाक और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में एक युवक ने बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने कुत्ते को रस्सी से ई-रिक्शा में बांध रखा है और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहा है। दर्द से तड़पता कुत्ता खुद को छुड़ाने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन युवक बेरहमी से ई-रिक्शा चलाता रहता है। यह दृश्य देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश
इस अमानवीय घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ती संवेदनहीनता को दिखाती हैं।
स्थानीय लोगों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक यह घटना गांव हुसैनपुर की है, जहां स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की हैवानियत किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की क्रूरता करने की हिम्मत न कर सके।