'पूरा पैसा डूबा, भविष्य हुआ जीरो…' संगम होंडा से रकम ना मिलने पर ऑटोमोबाइल कारोबारी ने खुद को आग लगाई, सुसाइड नोट से मचा हड़कंप!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 01:11 PM

businessman in saharanpur sets himself on fire after not getting money

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक चौंकाने वाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक ऑटोमोबाइल कारोबारी ने अपने पैसे नहीं मिलने के चलते खुद को आग लगा ली। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज......

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक चौंकाने वाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक ऑटोमोबाइल कारोबारी ने अपने पैसे नहीं मिलने के चलते खुद को आग लगा ली। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पैसे नहीं मिलने पर उठाया आत्मघाती कदम
सहारनपुर के रहने वाले निखिल तनेजा की अंबू मोटर्स नाम की एजेंसी अराधना रोड पर चलती है। उनका टाईअप संगम होंडा (सनगिरी) शोरूम से था। एजेंसी के माध्यम से निखिल को शोरूम से सामान खरीदने पर मोटा कमीशन और अन्य तरीकों से कमाई होती थी।लेकिन शोरूम के संचालक प्रीति नरूला, उनके पति रोहित नरूला, मैनेजर अंकित त्यागी और अकाउंटेंट इनायत ने लंबे समय तक पैसे देने से मना कर दिया। लगातार पैसे मांगने पर निखिल को कोई समाधान नहीं मिला।

परेशान कारोबारी ने लिया ये खौफनाक फैसला
16 दिसंबर को जब निखिल अपने शोरूम से पैसे लेने गए और फिर मना सुनकर लौटे, तो घर आकर उन्होंने परिवार से बताया कि उनके सारे सपने टूट चुके हैं। उन्हें लगा कि उनका भविष्य और व्यवसाय खत्म हो गया है। 18 दिसंबर को निखिल अपनी एजेंसी पर गए और किसी से पेट्रोल मंगवाकर अपने ऊपर छिड़क लिया और खुद को आग लगा ली।

सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम
आत्मदाह से पहले निखिल ने अपने जीजा प्रमोद जुल्क को स्यूसाइड नोट भेजा। इसमें उन्होंने संगम होंडा की मालकिन प्रीति नरूला, पति रोहित नरूला, मैनेजर अंकित त्यागी और अकाउंटेंट इनायत का नाम लिखा। पुलिस ने इस आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

परिवार में मातम और बच्चों की अनजान हालत
निखिल के दो जुड़वां बच्चे हैं, जिनकी उम्र लगभग 11 साल है। पत्नी सोनिया तनेजा ने बताया कि बच्चों को अभी यह नहीं बताया गया है कि उनके पिता अब उनके साथ नहीं हैं। परिवार गहरे सदमे में है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!