'बंगालिन' कहकर रोज चिढ़ाती थी दादी, तानों से तंग पोती ने गड़ासी से काटा सिर; फिर लाश को साइकिल से फेंका गांव के बाहर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Oct, 2025 02:51 PM

fed up with grandmother s  bengali  taunts granddaughter cuts head with axe

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 16 दिन पहले भुईधरपुर गांव के पास मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मृतका की बहू उत्तरा देवी और उसकी बेटी खुशी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल......

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 16 दिन पहले भुईधरपुर गांव के पास मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मृतका की बहू उत्तरा देवी और उसकी बेटी खुशी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया कि दादी द्वारा लगातार ताने मारने और अपमानित करने से आहत होकर खुशी ने गड़ासी से सिर काटकर हत्या की थी।

हत्या की वजह ताने और अपमान
26 सितंबर को पीपीगंज क्षेत्र के भुईधरपुर गांव के पास एक बुजुर्ग महिला का शव मिला था। मृतका की बहू उत्तरा देवी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में पता चला कि बहू और पोती ही इस हत्या के पीछे हैं। मृतका अपनी पोती खुशी और बहू उत्तरा को अक्सर 'बंगालिन' कहकर ताने देती थी। इसके अलावा वह उन पर नौकरानी जैसा व्यवहार करती थी और उनके चरित्र पर सवाल उठाती थी। लगातार इस अपमान और तानों से खुशी और उसकी मां दोनों बहुत आहत थीं।

पोती ने गड़ासी से सिर काटकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, खुशी ने अपने दादी के तानों से परेशान होकर एक दिन जब उसकी मां घर से बाहर गई, तब मौका देखकर सोती हुई दादी का गड़ासी से सिर काट दिया। इस घटना के बाद खुशी ने अपनी मां को हत्या की बात बताई। दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरकर गांव के बाहर फेंक दिया।

हत्या का हथियार गोबर के ढेर में छिपाया
हत्या में इस्तेमाल किया गया गड़ासी खुशी और उत्तरा ने घर के बाहर बने गोबर के ढेर में छिपा दिया था। पुलिस ने खुशी के बताए स्थान से यह गड़ासी बरामद कर लिया है। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दादी के तानों से परेशान होकर पोती ने यह खून की नीयत से हत्या की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इलाके में चर्चा का विषय
यह मामला इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है और मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!