Fatehpur News: कोचिंग के लिए निकली छात्रा की ईटों से कुचल कर हत्या, जाफराबाद बाईपास से शव बरामद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Sep, 2024 04:30 PM

fatehpur student who went out for coaching was killed by crushing

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा अचानक लापता हो गई। जिसके बाद किशोरी का हत्यायुक्त शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने...

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा अचानक लापता हो गई। जिसके बाद किशोरी का हत्यायुक्त शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाफराबाद बाईपास के पास से शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से किशोरी के घर में कोहराम मच गया हैं। घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने घटना स्थल का निरिक्षण किया है। एएसपी ने बताया कि बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर निवासी नफीसा की 15 वर्षीय पुत्री अक्सरा शनिवार की शाम चार बजे कोचिंग के लिए निकली थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जाफरबाद बाईपास के पास से किशोरी का रक्तरंजित शव बरामद किया।
PunjabKesari
एएसपी ने बताया कि किशोरी के सिर पर चोट का निशान है। प्रथम दर्शट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!