Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2023 03:21 PM

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र में एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह पाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि टेढुआ गांव निवासी सोहन यादव (50) घर के पास अपनी मडई में सोया हुआ था। वहां...
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र में एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह पाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि टेढुआ गांव निवासी सोहन यादव (50) घर के पास अपनी मडई में सोया हुआ था। वहां पशुओं के लिए चारा और चारा काटने की मशीन थी। घर के लोग मकान में थे। बीती रात किसी समय सोहन की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना के बाद डॉग स्क्वाड एवं फोरेंसिक टीम मौके पर
घटना की जानकारी मंगलवार को यानी आज सुबह परिवार के लोगों को हुई। अपराधी अज्ञात है तथा हत्या का कारण भी अज्ञात है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। डॉग स्क्वाड एवं फोरेंसिक टीम मौके पर है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस बीच हत्या की वारदात से गुस्साये सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। सपा के जिलाध्यक्ष देवी चौधरी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लिया। वे हत्या का खुलासा करने की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: डेस्क पर लिखा 'जय श्रीराम' तो महिला टीचर ने खोया आपा, छात्र के चेहरे पर डाला व्हाइटनर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में स्थित एक मिशनरी स्कूल में 7वीं कक्षा के एक छात्र ने डेस्क पर 'जय श्रीराम' लिखा तो महिला टीचर अपना आपा खो बैठी। उसने गुस्से में छात्र के मुंह पर व्हाइटनर लगाकर भरी क्लास में उसे अपमानित किया। टीचर की इस हरकत का पता जैसे ही छात्र के घरवालों और हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने स्कूल के बाहर बवाल काट दिया। घटना का पता लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई, जिसके बाद आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया।