नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हजारों रुपए की जाली करेंसी के साथ 5 गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 May, 2023 01:35 PM

fake note making gang busted five arrested

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बहराइच पुलिस (Bahraich Police) ने जाली भारतीय व नेपाली मुद्रा (Indian Nepali Currency) छापने और इसका अवैध कारोबार करने वाले 5 लोगों को रुपईडीहा क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह जानकारी पुलिस (Police) ने दी।...

बहराइच(महेश गुप्ता): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बहराइच पुलिस (Bahraich Police) ने जाली भारतीय व नेपाली मुद्रा (Indian Nepali Currency) छापने और इसका अवैध कारोबार करने वाले 5 लोगों को रुपईडीहा क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह जानकारी पुलिस (Police) ने दी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी लखीमपुर (Lakhimpur) जिले के रहने वाले हैं और इनके पास नोट छापने के उपकरण व दोनों देशों की हजारों रुपए की जाली मुद्रा (Fake Currency) बरामद हुई है।

PunjabKesari

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बहराइच के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि जाली नोट छापने वाले गिरोह को बहराइच व श्रावस्ती एटीएस तथा बहराइच के रुपईडीहा थाने की संयुक्त टीम ने रूपईडीहा सीमा के सुमेरपुर इलाके से गुरुवार को पकड़ा। पुलिस टीम ने दिल्ली में पंजीकृत एक कार सवार 5 व्यक्तियों के कब्जे से 52000 रुपए के भारतीय जाली नोट व 5000 रुपए के नेपाली जाली नोट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, पावर केबिल, कैंची, जाली मुद्रा बनाने का कागज, 2 आधार कार्ड, 2 पैनकार्ड व 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

PunjabKesari

पकड़े गए पांचों आरोपियों की कर ली गई है पहचान: एसपी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान लखीमपुर निवासी मुश्ताक, सलीम, अलीम, फैजुल हसन उर्फ सैदुल व कुलदीप अवस्थी के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि "उनके गिरोह के सदस्य जाली मुद्रा छापने के बाद उसका कारोबार करते हैं तथा इन जाली नोट को भारत के रूपईडीहा (बहराइच) व नेपाल के विभिन्न शहरों व गांवों में असली के तौर पर वितरित कर देते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!