स्कॉर्पियो से एंट्री, गाड़ी पर लिखा 'सांसद', बातों में रुतबा... BJP के नाम पर होटल में जमाए था डेरा; बिल आते ही खुला VIP ठाठबाट का राज, UP में पकड़ा गया फर्जी MLA !

Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Nov, 2025 01:18 PM

fake mla arrested for staying in hotel without paying rent

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कथित तौर पर विधायक बताकर होटल के कमरे का बिना किराया दिए 18 दिनों तक रहने को लेकर दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी विनोद और उसके साथी मनोज को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी...

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कथित तौर पर विधायक बताकर होटल के कमरे का बिना किराया दिए 18 दिनों तक रहने को लेकर दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी विनोद और उसके साथी मनोज को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, विनोद ने खुद को विधायक बताया और धौंस देकर 18 दिन से बिना किराया दिए होटल में ठहरा हुआ था। जब होटल मालिक पवन ने भुगतान मांगा, तो विनोद ने कथित तौर पर अपना प्रभाव दिखाने की कोशिश की। बाद में पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इमरान ने कहा,‘‘होटल मालिक ने शिकायत की थी कि दो लोग 18 दिनों से ठहरे हुए थे और उनमें से एक खुद को विधायक बता रहा और किराया देने से इनकार कर रहा। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।'' उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि विनोद विधायक नहीं है, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इमरान के अनुसार उनके पास से "सांसद" लिखी और हूटर लगी एक कार भी बरामद की गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है। जांच में यह भी पता चला कि दोनों ने हाल के दिनों में कई दुकानों और रेस्टोरेंट में जाकर कथित तौर पर अपनी फर्जी पहचान का दिखावा किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!