Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jul, 2025 12:16 PM

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर तेज आवाज के साथ भूकंप के तेज झटके मसहूस किए गए। ये झटके करीब दस सेकेंड के लिए महसूस हुए ....
UP Desk : पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर तेज आवाज के साथ भूकंप के तेज झटके मसहूस किए गए। ये झटके करीब दस सेकेंड के लिए महसूस हुए। जिससे लोग बुरी तरह घबरा गए और आनन-फानन में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
हरियाणा का झज्जर जिला था भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर जिला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि बेड तक हिलने लगे। भूकंप के झटकों का असर दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, मेरठ, शामली समेत आसपास के कई जिलों में देखने को मिला। लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया तो वो घबरा गए थे, जिसके बाद वो फौरन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे।
किसी तरह का नुकसान नहीं
अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सीस्मिक जोन-4 में आता है, जहां समय-समय पर हल्के से मध्यम भूकंप आते रहते हैं। नोएडा में भी हाल के महीनों में कई बार भूकंप आ चुके हैं।