Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 17 Apr, 2021 02:02 PM

कोरोना संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संक्रमित होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी एससी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना
लखनऊः कोरोना संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संक्रमित होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी एससी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और डीएम अभिषेक प्रकाश कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। तीनों अफसरों ने खुद को होम आइसोलेट किया है।
बता दें कि खनन निदेशक रोशन जैकब लखनऊ की कार्यवाहक डीएम बनाई गईं। गौरतलब है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इससे पहले प्रमुख सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक व दो स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आए थे। इसके साथ ही योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।